कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत बनने वाले आवास आज भी अधूरे

गाज़ीपुर। क्षेत्र पंचायत सादात के ससना गांव में बसपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत बनने वाले आवास तेरह वर्षों बाद आज  भी अधूरे हैं। पक्के भवन में अपना आशियाना जमाने का गरीबों का सपना आज तक पूरा नहीं हो सका।


             बताते चलें कि बसपा सरकार का शासन खत्म होने और गैर बसपाई दलों की सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर ध्यान न देने की वजह से आधा अधूरा बनकर तैयार यह आवासीय भवन अब गिरने लगे हैं, क्योंकि को धनाभाव के चलते यह प्रोजेक्ट बीच में ही रोक दिया गया। आलम यह है कि अर्धनिर्मित भवन के चारों तरफ घास फूस उग आया है। हालांकि अवांछनीय तत्वों के लिए यह भवन वरदान साबित हो रहा है, जो यहां अपनी गलत हरकतों को अंजाम देते हैं। रंग-रोगन, खिड़की, दरवाजा और पानी, बिजली कनेक्शन आदि का कार्य आज भी अ़धूरा है। इन आवास के अवशेष कार्य को पूरा कर जरूरतमंदों को आवंटित करने योग्य बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव को भेजा गया है। शासन से धन प्राप्त होते ही निर्माण कार्य को पूरा कर आवश्यकतानुसार आवंटन किया जा सके।

Views: 73

Advertisements

Leave a Reply