विकास हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को करें साकार 

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने मंगलवार को जखनियां मण्डल प्रथम के रामपुर बलभद्र, पदुमपुर, सेमउर, मंदरा, फूलपुर, जलालपुर, सदरजहाँपुर, बारोडीह, शाहापुर, माखनपुर में आयोजित नुक्क्ड़ सभाओं में उपस्थित होकर देश की खुशहाली और विकास हेतु भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से जिताने की अपील की। 

      नुक्कड़ सभा मे भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने कहा कि दो चरणों मे दो सीटें हम निर्विरोध रूप से जीत चुके हैं जो दर्शाता है कि भारत की जनता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान सम्मान बढ़ाया, देश को सामरिक आर्थिक रूप से मजबूत किया। आज हम जी 20 का सम्मेलन करते हैं, दुनिया भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात गौर से सुनती और उस पर अमल करती है। नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल के सिध्दांतों को पूरा किया और बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के वादे को चरितार्थ किया। पारस नाथ राय ने कहा पूरे देश मे मोदी की गूंज है और वो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, मेरा बस आग्रह है कि उसमें गाजीपुर कही पीछे न रह जाय। मैं आप लोगो का आशीर्वाद लेने आया हूं और वादा करता हूँ कि अगर आपने मुझे मौका दिया तो यह क्षेत्र विकास की बुलंदियों को छुएगा और आपका बेटा आपका सांसद हमेशा आपके सुख दुख में शामिल रहेगा। नुक्कड़ सभा को भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, विधानसभा प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेष यति, शिवपूजन चौहान, इंद्रदेव कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, अशोक गुप्ता, सुभाषपा विधानसभा संयोजक जितेंद्र राजभर, उमाशंकर यादव, अटल सिंह, पंकज सिन्हा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलू सिंह, मृदुला पांडेय, हृदय नारायण, नंदलाल प्रजापति, शशि पटेल, मुन्ना राजभर, भूल्लन सिंह, दशरथ चौहान, ओम प्रकाश पांडेय, संदीप जायसवाल, अशोक गुप्ता, अजय सिंह, बिधि चंद, पीयूष सिंह, शिवशंकर चौहान, सुभाषपा के डॉ रामजी राजभर, मुकेश राजभर, सनी प्रजापति, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सावित्री देवी, शांति देवी, शीला राजभर, रामाश्रय पांडेय, सेन यादव, जुगनू श्रीवास्तव, शब्बीर हसन, सदानंद राम, अंकुर, अमित, अविनाश सहित भारी संख्या में ग्रामवासी और जन समुदाय उपस्थित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर राजभर तथा संचालन ओम प्रकाश राम ने किया।

Views: 96

Leave a Reply