चुनाव ड्यूटी से मुक्ति हेतु कुलपति ने डीएम को भेजा पत्र 

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव में महाविद्यालयों के शिक्षकों की एसएसटी और पीठासीन की ड्यूटी न लगाए जाने हेतु शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर जा धमका। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो. बन्दना मिश्र से भेंट कर अपना ज्ञापन सौंपा।

     बताते चलें कि सोलह मई तक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संचालित हैं, ऐसे में महाविद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाना न्यायसंगत नहीं है। कुलपति द्वारा ड्यूटी की गंभीरता को देखते हुए शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से 16 मई तक मुक्त रखने का पत्र जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को फैक्स के द्वारा भेजा गया। 

        कुलपति ने निर्देश दिया कि उक्त पत्र के साथ शिक्षक साथी डीएम ग़ाज़ीपुर से यथाशीघ्र मिलें। उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं ग़ाज़ीपुर डीएम से बात करूंगी तथा आवश्यक होने पर राजभवन से भी आग्रह किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में ग़ाज़ीपुर से डॉ.राकेश पाण्डेय, प्रवेश कुमार जायसवाल, डॉ.शिव प्रताप यादव, राजेश कुमार गुप्ता तथा जौनपुर से विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जे पी सिंह शामिल रहे।

Views: 110

Leave a Reply