लोकसभा चुनाव – निर्दल प्रत्याशी सत्यदेव यादव ने नामांकन दाखिल कर खोला खाता 

भाजपा, बसपा,सपा सहित उन्नीस प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र 

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रथम दिन मंगलवार को नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष से कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।

       नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में निर्दल प्रत्याशियों की संख्या अधिक रही। नामांकन पत्र लेने वालों में भाजपा, बसपा तथा सपा के भी प्रत्याशी शामिल रहे। इसमें भाजपा के पारसनाथ राय ने एक सेट, बहुजन समाज पार्टी के उमेश कुमार सिंह ने दो सेट तथा सपा के अफजाल अंसारी तथा नुसरत अंसारी ने चार चार सेट 

और मौलिक अधिकार पार्टी के रामप्रवेश ने दो सेप नामांकन पत्र प्राप्त किया।

         इसी क्रम में सत्यदेव यादव निर्दल, सुबेदार कुमार बिन्द प्रगतिशिल मानव समाज पार्टी, दिनेश कुमार कन्नौजिया निर्दल, अजय विश्वकर्मा विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी , सर्वदेव सिंह उर्फ डा0 सर्वदेव सिंह निर्दल, सत्यनारायन सर्वलाकहित समाज पार्टी, धनंजय कुमार तिवारी भारतीय लाकवाणी पार्टी, मु0 जिलानी रायनी आवामी पिछड़ा पार्टी, कुबेर राम जनता राज पार्टी, मोहम्मद साद आदिल इस्लाम पार्टी, नन्दलाल राजभर सुहेलदेव पार्टी, ज्ञानचन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी, गुलाम मुइनुद्दीन आवामी पिछड़ा पार्टी एवं सुनील निर्दल ने एक एक सेट नामांकन पत्र लिया। 

वहीं जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख निर्दलीय प्रत्याशी सत्यदेव यादव पुत्र भिमल यादव निवासी ग्राम सराय पीर मोहम्मद पोस्ट-चौकिया, तहसील सदर द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 

Views: 277

Leave a Reply