हादसा ! रोडवेज बस ने 9 छात्रों को कुचला, छ की मौत 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 11 जून 2018।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के समीप तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने 12 छात्रों को कुचल दिया। इस दुर्घटना मेंं जहां छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गये। बताया गया है कि संत कबीर नगर के खलीलाबाद के प्रभा देवी महाविद्यालय से बीटीसी छात्रों का एजुकेशन टूर हरिद्वार जा रहा था। 10-12 बसों में ग्रुप के 550 छात्र सवार थे। यह कारवांं सोमवार की सुबह करीब चार बजे एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में पहुंचा तभी किसी परेशानी के चलते एक बस सड़क किनारे रुक गयी ,जिसपर साथ की सभी बसें सड़क के किनारे खड़ी हो गयींं । उन्ही बसों में सवार छात्र और शिक्षक नीचे उतर कर टहल रहे थे। तभी पीछे से आई रोडवेज बस ने टहल रहे छात्रों को कुचल दिया। अचानक हुई इस घटना से वहां हाहाकार मच गया।सभी लोग घायलों को बचाने में जूट गये। दुर्घटना में घायलोंं को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी संतकबीरनगर पुलिस को दे दी है। बस हादसे में मृत छात्रों के परिजनों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रु तथा घायलों को मिलेगा 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस दुखद हादसे में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को प्रकरण की एफ.आई.आर दर्ज करने, हादसे के घायलों का समुचित उपचार कराने तथा छात्र दल के शेष सदस्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Views: 44

Leave a Reply