जन चौपाल !एसडीएम ने मौके पर पूर्ण करायी अपूर्ण वरासत

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),11 जून 2018। केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जन जन तक पहुंचाने तथा जनता की समस्याओं से रूबरू हो उनके निराकरण के उद्देश्य से मनिहारी ब्लॉक के छपरी गांव में रविवार को देर शाम चौपाल का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनमें भागीदारी सुनिश्चित कराने की सलाह दी जा रही है। यदि जनता को किसी किस्म की परेशानी हो तो उनकी परेशानियों को गांव में ही दुरुस्त कराने तथा उन्हें परेशानी से बचाने हेतु यह अभियान चलाया गया है। भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और लोगों से उसका लाभ उठाने को कहा। एसडीएम ने जन चौपाल में गांव के अबतक अपूर्ण पड़े वरासत कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर ही लेखपाल से पूर्ण कराया। ग्राम पंचायत की पट्टे हेतु भूमि पर बताया गया कि पूर्व प्रधान द्वारा किये गये 96 पट्टों पर उच्च न्यायालय में वाद चल रहा है इसलिए कोई काररवाई नहीं की जा सकती।गावं में लगे हैण्डपम्प के बारे में बताया कि उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है और उसे ठीक करायेगा।ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया जिसपर उन्होंने शीघ्र निराकरण कराने हेतु मातहदों को आदेशित किया।

जन चौपाल में उप जिलाधिकारी जखनियां विजय शंकर तिवारी राजस्व निरीक्षक कमला यादव दुल्लहपुर थाने के उप निरीक्षक श्रीकांत यादव, हल्का लेखपाल अनिल कुमार, प्रभुनाथ चौहान, कपिलदेव राय,पवन कुमार, संतोष राय, मनीष वर्मा, मान्धाता सिंह, राम अनन्त तिवारी, हवलदार राय,बसगीत राय,रबिन्द्रनाथ राय, उमराव यादव,कलाम अंसारी, समसुद्दीन, मु. सामी, सतीश राय ,मनोज कुमार राय,विनय कुमार बंटी राय,सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, मुरली धर राय,कृष्णा नंद,प्रवीन कुमार ,सबलायक राय,आनन्द प्रकाश,मनीष कुमार,अभिषेक राय, शैलेंद्र कुमार, मुरत यादव ,बेचू यादव,डब्ल्यू राम,बृजेश गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।जन चौपाल कार्यक्रम के आयोजक नयन प्रकाश राय ने अंत में सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।

Views: 68

Leave a Reply