झोपड़ी में लगी आग से तीन मासूम मौत के मुंह में समाये

स़ोनभद्र। (उत्तर प्रदेश) , 27 मार्च 2018। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गाँव में देर रात झोपड़ी में लगी आग से तीन मासूमों की मौत हो गई।

बताया गया है कि तेंदू गाँव निवासी नदीम हाईवे पर एक ढाबे पर वेटर है। कल रात खाना खाने के बाद नदीम, पत्नी रहना और बेटी मुस्कान के साथ झोपड़ी के बाहर दरवाजे के पास सोने चला गया जबकि उसकी बेटी रूखसाना 6 वर्ष, रुखसार 4 वर्ष और बेटा शाहिद तीन वर्ष घर में ही सोये हुए थे। रात में झोपड़ी मे अज्ञात कारणों से लगी आग से अन्दर सोये तीनों बच्चों की जलकर मौत हो गयी। प्रभारी कोतवाली भारत भूषण तिवारी ने बताया कि मृतक बच्चों की मां रहना ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे घर के अन्दर आग की लपट देख उनकी नींद खुल गई। जब तक वह लोग कुछ समझते तबतक आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। अपने बच्चों को अन्दर फंसा देख वे चिल्लाने लगे। उनकी चीख पुकार पर गाँव वाले आये और किसी तरह आग पर काबू पाया ,परन्तु तबतक घर के अन्दर सोये तीनों बच्चे व पूरा घर जल कर नष्ट हो गया।

Views: 21

Leave a Reply