यूपी कोका! विधानसभा में पास

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),27 मार्च 2018। संगठित अपराधियों पर नकेल कसने हेतु “उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम” (यूपीकोका) बिल विपक्ष के विरोध के बावजूद आज मंगलवार को विधानसभा में पास हो गया। विपक्ष ने मंगलवार को कहा कि आज प्रदेश के लिए काला दिवस है। यह बिल आम जनता सहित किसानों, गरीबों व पत्रकारों के लिए हानिकारक है। सरकार इस काले कानून के माध्यम से अपने राजनीतिक विरोधियों व सरकार के विरुद्ध लिखने वाले पत्रकारों पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह काला कानून लाकर सरकार ने अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज तक ऐसा कोई कानून नहीं था, जिसमें पीड़ित को अपना आवाज रखने का मौका नहीं मिलता था, परन्तु अब इसके जर पीड़ित की आवाज दबा दिया जाता है।

Views: 26

Leave a Reply