बयासी लाख की हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 820 ग्राम हेरोइन व एक मोटरसाइकिल  बरामद किया है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 82 लाख रूपये बतायी गयी है।


        अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के  तहत मंगलवार को स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर  हीरोइन की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को हाटा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया । उनके कब्जे से कुल 820 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) एक मोटरसाइकल व तीन मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 

         गिरफ्तार अभियुक्तों में वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी ग्राम केशवपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर व इन्द्रदेव कुशवाहा पुत्र स्व0 पराग कुशवाहा निवासी मदारपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर रहे। सनद रहे कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यो को गाजीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिनके द्वारा आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी की जाती रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध  विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा कायम कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

       गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी थाना मुहम्मदाबाद मय हमराह, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम व उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम  जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 188

Advertisements

Leave a Reply