अभाविप द्वारा सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज में चलाया गया शिक्षक सदस्यता अभियान
राष्ट्रनिर्माण में छात्रों के मार्गदर्शन हेतु निस्वार्थ भाव से तत्पर रहने का लिया संकल्प
गाज़ीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में चलाए जा रहे शिक्षा संस्था अभियान के अंतर्गत सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे सहित शिक्षकों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की। शिक्षकों ने सदस्यता लेते समय संकल्प लिया कि राष्ट्रनिर्माण में छात्रों के मार्गदर्शन हेतु शिक्षक हमेशा निस्वार्थ भाव से तत्पर रहेंगे।
सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह के निर्देशन में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गांधीपुरम बोरशिया गाजीपुर के सभी प्रबुद्ध शिक्षकों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहत विपुल (विभाग संगठन मंत्री गाजीपुर) एवं आशुतोष (जिला संगठन मंत्री गाजीपुर ) के मार्गदर्शन में सदस्यता ग्रहण कीI
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक देशव्यापी संगठन है जिसके तहत देश की आंतरिक शक्ति को मजबूत करना, शिक्षा और संस्कार के बीच सामंजस्य रखना, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना, तथा देश को किसी भी विषम परिस्थितियों में मजबूत समर्थन करना इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य हैंI
इस मौके पर सत्यदेव संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र और शिक्षक दोनों में एक विशेष गुणवत्ता परख जीवन का निर्माण होता है जिसके माध्यम से वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का कठिन कार्य, सामाजिक समरसता एवं विद्यार्थियों को सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सचेत एवं उन्मुख करना संगठन का कार्य हैI यह बहुत खुशी की बात है कि संगठन समाज के प्रबुद्ध लोगों को जैसे शिक्षक, लेखक, विद्यार्थी सबको जोड़ कर कार्य करते हैं और यह प्रबुद्ध लोग समाज और राष्ट्र के प्रति अच्छा करने के लिए आगे कदम बढ़ाते हैंI
इससे पूर्व उन्होंने विपुल और आशुतोष को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दियाI उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय और सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी, प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी एवं विद्यालय परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Views: 86