जमीनी विवाद में विपक्षियों ने युवक को किया जख्मी
गाज़ीपुर। भीमापार पुलिस चौकी अंतर्गत छपरा-कैथवलिया गांव में शनिवार की सुबह अमित यादव (18) नामक युवक को लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मारकर विपक्षियों ने घायल कर दिया। मरणासन्न हालत में युवक को छोडकर हमलावर फरार हो गये। घायल युवक को लेकर परिजन सैदपुर सीएचसी गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां भी स्थिति गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घायल युवक के पिता ने महिला पट्टीदार सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ भीमापार चौकी पुलिस को तहरीर दिया है।
जानकारी के अनुसार सैदपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छपरा-कैथवलिया गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। घायल युवक के पिता फूलचन्द्र यादव ने पुलिस को बताया कि उसके मकान निर्माण को विपक्षियों द्वारा बेवजह रोका जा रहा है। विपक्षियों ने शनिवार की सुबह मौका पाकर अमित यादव को अकेला देख उसके उपर कुल्हाड़ी और लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर दिया। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक युवक को मरणासन्न हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गये।
भीमापार पुलिस चौकी प्रभारी अशोक ओझा ने बताया कि फूलचंद्र यादव की तहरीर पर अन्नू पत्नी पंकज यादव, निर्मला, दीपक, नागेन्द्र, नगीना, ज्ञानचंद्र, भानू आदि के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Views: 76