विश्वविद्यालय की परीक्षा में दो नकलची पकड़ाये
गाज़ीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में प्रातः पाली में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड सेमेस्टर -2, तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में शनिवार को 932 पंजीकृत छात्रों में से 919 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस पाली में निरंजन ज्योति महाविद्यालय, मुस्तफाबाद की एक परीक्षार्थी नकल करती हुई पकड़ी गई। जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गयी।
द्वितीय पाली में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 264 परीक्षार्थियों में से 252 उपस्थित तथा 12 अनुपस्थित रहे। इस सत्र में संत लखन दास महाविद्यालय, दुल्लहपुर के एलएलबी का एक परिक्षार्थी नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया जिसे रस्टीकेट कर दिया गया। परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रभारी प्रो. अवधेश नारायन राय के नेतृत्व में आंतरिक उड़ाका दल ने सभी कक्षों में सघन जांच तथा तथा सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली.
Views: 209