चोरी के मोनोब्लॉक सहित दो धराए
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस द्वारा थाने पर दर्ज चोरी के मुकदमें के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बताते चलें कि गत 11 अगस्त को वादी मुकदमा रामबिहारी कुशवाहा पुत्र श्रीपति कुशवाहा निवासी कादिर शाहपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के मुकदमा पंजीकृत किया गया । उसकी विवेचना जब पुलिस ने आरम्भ की तो मुखबीर द्वारा दो संदिग्धों की जानकारी दी गयी।
उस सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम धामूपुर से सोनू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव व त्रिलोकी यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासीगण धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को संदेहावस्था में गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर व तलाशी लेने पर अभियुक्त के घर से चोरी किया गया मोनो ब्लाक पम्प भी बरामद हुआ।
बरामदगी मोनो ब्लाक के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयदीप, आरक्षी विनोद भारती, शिवा कुमार व बलबीर यादव शामिल रहे।
Hits: 845