कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर होगा काम

गाज़ीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डा.देश दीपक पाल से मिलकर उन्हें बुके भेंट कर और अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।

    वाराणसी मण्डल अध्यक्ष दयाशंकर राय एवं उ.प्र.प्रयोगशाला सहायक संघ,गाजीपुर के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता में कर्मचारी संगठन एवं अधिकारियों के बीच समन्वय की बात करते हुए मण्डल अध्यक्ष दयाशंकर राय ने कहा कि गाजीपुर जनपद में अधिकारियों कर्मचारियों का बहुत बढ़िया समन्वय रहा है। इसी समन्वय का परिणाम रहा कि कोरोना को मात देने में गाजीपुर जनपद पूरे प्रदेश में जाना गया। कोरोना काल में हम सभी ने समन्वय स्थापित कर युद्ध स्तर पर कोरोना से लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि यह समन्वय बना रहेगा और किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न नहीं होगा। प्रतिनिधि-मण्डल में दिनेश यादव,मुन्ना लाल,संजय राय,चन्द्रभान सिंह,अमरनाथ तिवारी,इन्द्रजीत कुमार,श्रीनारायण राम,ललित कुमार,राजीव शर्मा,श्रवण दास आदि रहे।

Views: 633

Leave a Reply