“एक व्यक्ति एक पुस्तक ” दान के तहत मिली डेढ़ हजार पुस्तकें

गाज़ीपुर। पुस्तकों के दान हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में उपशिक्षा निदेशक उदयभान के नेतृत्व में “एक व्यक्ति एक पुस्तक ” दान की अपील पर जनपद के सैकड़ों शिक्षकों, जन प्रतिनिधियों, प्रशिक्षुवो, प्रवक्ताओ ने लगभग 15 सौ से अधिक पुस्तकों का महादान किया।
इन पुस्तकों मे उपन्यास, कविता, कहानी, संस्मरण, प्रशिक्षण पुस्तिका, हिंदी, गणित, विज्ञान, भूगोल तथा प्रतियोगी परीक्षा हेतु अन्य सभी प्रकार की पुस्तकों का संकलन सभागार में हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान, राजीव पाठक, समस्त प्रवक्ता, एआरपी, , तपसा के शिक्षक, जनप्रतिनिधि, डायट प्रशिक्षु पुस्तकालय प्रभारी डॉ मंजर कमाल उपस्थिति रहे। उपशिक्षा निदेशक द्वारा सभी पुस्तक दान करने वाले महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं प्रदान किया गया।
Views: 60