अवैध असलहों व चोरी के सामानों सहित छह अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के काफी सामान व चार अवैध असलहे बरामद किया है।
उनके कब्जे से चोरी के सामानों में एक माइक्रोटेक इन्वर्टर,एक एक्साइड बैटरी, एक इण्डेन गैस सिलेण्डर, एक चूल्हा डबल बर्नर, 6700 रुपये नगद व चार अवैध देशी तमंचा मय चार जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत खानपुर पुलिस खानपुर कस्बा में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिग कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर साई की तकिया बेलहरी मोड़ के पास से पुलिस टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्त ग्राम बेलहरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार हेमन्त कुमार पुत्र रामनवल राम से देश तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस, सन्नी पुत्र जितेन्द्र राम से एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस, विवेक उर्फ पुच्चू पुत्र फूलचन्द्र राम से एक देशी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस, विशाल कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद से एक देशी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस, अभिषेक कुमार पुत्र राजेश राम तथा अविनाश कुमार पुत्र संतलाल राम को 6700 रुपये नगद व चोरी का सामान एक इन्वर्टर माइक्रो टेक, एक बैटरी एक्साइड जय किसान तथा एक गैस सिलेण्डर इण्डेन खाली व एक चूल्हा डबल बर्नर बरामद किया। चोरी के सम्बन्ध में थाने में मुकदमें दर्ज थे और पुलिस चोरों की फिराक में लगी थी। हेमन्त कुमार, सन्नी,विवेक,विशाल कुमार पर चार चार तथा अभिषेक कुमार व अविनाश कुमार पर तीन तीन मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में संजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रामसजन यादव व आशुतोष शुक्ला, मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार यादव तथा आरक्षी रिंकू, शमशेर सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, आकाश सिंह व राहुल कुमार शामिल रहे।

Views: 227

Leave a Reply