शम्मे गौसिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना 107 बेड का कोविड एल-2 हॉस्पिटल

गाजीपुर। कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त को देखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर शम्मे गौसिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सहेड़ी को 107 बेड का कोविड एल-2 हॉस्पिटल बनाया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने बताया कि लगातार बढते मरीजों के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर शम्मे गौसिया पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को एल-2 कैटेगरी का हॉस्पिटल बनाया गया है। जिसके लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के ड्यूटी भी लगा दी गई है और इन सब के लिए डॉ अभिनव कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनकी देखरेख में इस अस्पताल का संचालन किया जायेगा।* एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि इस अस्पताल के लिए छः डॉक्टर, तीन फार्मासिस्ट, तीन वार्ड बॉय, छः स्वीपर और दो लैब टेक्नीशियन की तैनाती की गई है जिन्हें रोस्टर के अनुसार इस अस्पताल में अपने ड्यूटी करनी है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 8-8 घंटे के रोस्टर के अनुसार कुल तीन टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि विगत साल भी इस मेडिकल कॉलेज को एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया था। जहां पर पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया गया। वहीं अब एक बार फिर से इस अस्पताल को एल-2 हॉस्पिटल के लिए तैयार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला अस्पताल में 40 बेड का एल-2 वार्ड भी संचालित किया जा रहा है। यहां पर 21 मरीजों का इलाज मौजूदा समय में चल रहा है। वहीं गंभीर हो चुके 25 मरीजों को बी एच यू वाराणसी या अन्य अस्पतालों में भी भर्ती कराया जा चुका है। इसके अलावा 15 अन्य गंभीर मरीज वाराणसी के अलावा अन्य जनपदों में भी अपना इलाज करा रहे हैं।

Views: 57

Leave a Reply