चोरी की बाइक बेचना पड़ा महंगा, पहुंचा जेल

गाजीपुर। धोखाधड़ी कर चोरी की बाइक बेचने के आरोप में युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुने बिक्रेता आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दायर कर उसे सलाखों के पीछे भेंज दिया।
यह घटना सादात थाने की है। सादात थाना क्षेत्र के डोरा निवासी युवक राहुल यादव पुत्र जित्तन यादव ने सादात के वार्ड दो में किराये के मकान में रह रहे बौरवां गांव के मूल निवासी पंकज कुमार से करीब 20-25 दिन पहले एक बाइक ₹31 हजार में खरीदी थी। बाइक के कागजात फर्जी होने की आशंका पर राहुल ने सादात थाने में तहरीर दी थी।
पुलिस ने जब बाइक की छानबीन की तो पता चला कि वह बाइक वाराणसी से चोरी हुई थी,जिसका मुकदमा सारनाथ थाने में दर्ज है।
इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि यह बाइक उसने ओएलएक्स पर खरीदी थी। बावजूद इसके वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आरोपी पंकज के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए जेल भेज दिया।

Views: 82

Leave a Reply