कोरोना अपडेट – बढ़ता जा रहा सामुदायिक संक्रमण

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। कल सोमवार को कुल 45 संक्रमित नये मरीज पाए गये। इनमें शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारीगण भी संक्रमित पाये गये।
सोमवार 27 जुलाई को पाए गए मरीजों में कोतवाली सैदपुर के चार, थाना दिलदारनगर, सिधौना तथा जखनिया के तीन-तीन मरीज पाए गए। इसी प्रकार शहर के शास्त्री नगर, लालदरवाजा, जखनिया गोविंद, तहसील सैदपुर में दो-दो मरीज पाए गये। इसके साथ ही यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, जलालपुर, फतेहपुर अटवा, सलेमपुर बहादुर जखनियां, चौजा खास जखनियां, मुहम्मदाबाद, सुल्तानपुर दुल्लहपुर, भभौरा सैदपुर, सैदपुर,खानपुर सैदपुर, दुवैठा, बेलसड़ी, रामपुर सिधौना, नोनहरा, निन्दोपुर, नवली, राजापुर कला,थाना नोनहरा, चाड़ीपुर, नन्दगंज, शादियाबाद,सराय गोविन्द, विशेश्वरगंज व मरदह में एक-एक मरीज पाये गये हैं।
आम जनता के साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने से सरकारी कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है।
बताते चलें कि जिले के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 810 हो गयी है। इसमें से एक्टिव केसों की संख्या 293 है तथा 507 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और दस मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसी प्रकार ………
उत्तर प्रदेश मे – संध्या छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार………

कुल संक्रमित – 70,493 (24 घंटे में 3505)
एक्टिव मरीज – 26,204
रिकवर – 42,833 (24 घंटे में 1192)
मृत्यु – 1,456 (24 घंटे में 30 )

# देश में –
कुल संक्रमित – 14,82,503(24 घंटे में 46,484)
एक्टिव मरीज – 4,95,443
रिकवर – 9,53,189 (24 घंटे में 34,444)
मृत्यु – 33,448(24 घंटे में 636)

विश्व में …
कुल संक्रमित – 16.3M (24 घंटे में 205K)
एक्टिव मरीज – 6.87 M
रिकवर – 9.43M
मृत्यु – 650K

Views: 188

Leave a Reply