प्रकृति कथा – कवियत्री पूजा राय

प्रकृति कथा –

वो चाहती थी
एक चिरस्थाई जीवन
इसलिए प्रेम किया
चाहती थी देखना
भूख और प्यास
इसलिए वैराग्य लिया
फिर देखना था
ममता करुणा और दया
इसलिए जने बच्चे
और भेज दिया उन्हें
संसार के कोने कोने में
ताकि प्रसारित हो
ममता करुणा दया प्रेम
और वैराग्य……
वो प्रकृति थी
चाहती थी शुभ
पर उसके बच्चों ने
पुरूषार्थ को प्राप्त किया
और बेध दिया सर्वप्रथम
अपनी मां को
अब वो मर रही है
और बच्चे मौन हैं
जाने अपराध बोध में
या अहंकार में।………

Views: 73

Leave a Reply