अपने गृह जनपद वापस आने के लिए आनलाइन फार्म भरकर करें आवेदन

गाजीपुर,02 मई 2020। कोविद19 के चलते विभिन्न राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे जनपदवासियों को वापस लाने की दिशा में सरकार के निर्देशानुसार अब आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ की गयी है। सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सम्बन्ध में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल ने बताया कि जनपद की वेबसाइट ghazipur.nic.in पर इसके लिए लिंक उपलब्ध है। उस लिंक पर जाकर क्लिक करने के उपरांत देश के राज्यों की सूची खुलेगी।
गाजीपुर(उत्तर प्रदेश) का कोई व्यक्ति जिस राज्य में फंसा हैं,उसे उसी राज्य पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सारी सूचनाएं सही ढंग से यथास्थान भरकर अपने गृह जनपद में आने का आवेदन कर सकते हैं। आपको फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जैसे वर्तमान समय में जिस जगह है उस राज्य का नाम, जनपद का नाम, आवेदक का नाम व पूरा पता तथा अन्य बेसिक जानकारियां भरना है। आपका आवेदन सम्मिट होने के बाद सरकार इसके लिए आवश्यक कदम उठायेगी और परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराकर उन्हें यथाशीघ्र अपने जनपद में लाने के लिए तत्पर होगी।
इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन निम्न लिंक पर तुरंत कर सकते हैं। इस लिंक को गुगल में डालकर सर्च करें और फिर अपना आवेदन करें……
https://ghazipur.nic.in/event/migrants-from-ghazipur-who-want-to-return-fill-the-form-here/

Views: 507

Leave a Reply