लोकसभा चुनाव ! सपा बसपा गठबन्धन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने किया नामांकन

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),24 अप्रैल 2019। लोकसभा चुनाव में बसपा-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी ने आज अपरांह में जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में चार सेटों में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। अफजाल अंसारी के प्रस्तावकों के रूप में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक वीरेंद्र यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा तथा सपा जिलाध्‍यक्ष डा. नन्‍हकू यादव रहे। नामांकन के बाद पत्रकारो से वार्ता के क्रम में प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार के जीएसटी, नोटबंदी और मंहगाई ने देश के नागरिकों की कमर तोड़ दी है। आज देश पर जितना कर्ज है उसका आधा भाग तो मोदी सरकार में बढ़ा है। डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर हुआ है। मंहगाई और बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। चुनाव में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे अफजाल अंसारी ने कहा कि इस चुनाव में वह अपनी पिछली जीत के रिकार्ड को तोड़ते हुए एक बड़ा रिकार्ड बनायेंगें।

Views: 90

Leave a Reply