नया कलेवर ! आरबीआई ने जारी किया 100 रुपए का नया नोट

नई दिल्ली, 19 जुलाई 2018 ।भारतीय रिजर्व बैंक ने नये कलेवर में 100 रुपए का नया नोट जारी कर दिया है। गुजरात के पाटन के प्रसिद्ध रानी की वाव की तस्वीर लगी बैंगनी रंग का नया नोट है। इसके साथ ही मौजूदा 100 रुपए का नोट भी चलता रहेगा।उल्लेखनीय है कि रानी की वाव गुजरात के पाटन में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी यानी सीढ़ीदार कुआं है। यूनेस्को के इसे 2014 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट यानी विश्व विरासत स्थल लिस्ट में शामिल किया था।रानी की वाब या वाबड़ी को चालुक्य राजा भीमदेव प्रथम की पत्नी उदयमती ने उसकी याद में 11 वीं शताब्दी में बनवाया गया था। कहा जाता है कि तब इसे सरस्वती नदी के तट पर बनाया गया था, गुजरात में ऐसी कई पानी की वाबड़ियां आज भी मौजूद हैं।
अभी तक 100 ₹ के नोट पर गांधीजी की तस्वीर होती थी और उसके पीछे वाली तस्वीरें बदलती रही थीं, कभी हाथियों की तस्वीर होती थी, तो कभी हिमालय पर्वत का दृश्य होता था। लेकिन इस बार गांधीजी के फोटो वाली साइड के दूसरी तरफ गुजराती रंग में सराबोर ‘रानी की वाव’ की तस्वीर है।

Views: 87

Leave a Reply