मुठभेड़ !छत्तीसगढ़ में सात नक्सली ढेर,

रायपुर ( छत्तीसगढ़)19 जुलाई 2018। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित सात नक्सलियों को मार गिराया।
राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुदंरराज पी. ने बताया कि मुखबिर से मिली जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुबह करीब छह बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा से लगने वाले तिमिनार और पुसनार गांवों के पास के जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम की माओवाद निरोधी अभियान के तहद घेराबंदी शुरू हुई। उसी दौरान नक्सलियोंं ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।जबावी कारर्वाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद तीन महिलाओं सहित सात नक्सिलयों के शवों के अतिरिक्त उनके कब्जे से दो इंसास राइफल, दो प्वाइंट 303 राइफल, एक बोर की बंदूक के अलावा कुछ मजल लोडिंग बंदूकें भी मौके से बरामद की गईं। सुंदरराज ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है ,अभियान पूूू्र्ण होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आयेगी।

Views: 30

Leave a Reply