बस दुर्घटना! खाई में गिरी बस, 14 की मौत

टिहरी (उत्तराखंड),19 जुलाई 2018 । जिले के चंबा के पास ऋषिकेश- गंगोत्री हाइवे पर आज सुबह 8 बजे रोडवेज की एक बस के करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में गिरने से जहां 14 यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं 17 अन्य यात्री घायल हो गये।
बताया गया कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस करीब 30 यात्रियों के साथ उत्तरकाशी के भटवाड़ी से हरिद्वार जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी। खाई से 14 शव बाहर निकाल लिए गए हैं। रेस्क्यू टीम के आने से पहले पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कार्य में पूर्ण सहयोग किया। बस हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए निकल पड़े। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने व घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आवश्यकता होने पर घायलों को ऋषिकेश एम्स पहुंचाने व घायलों को लाने के लिए हैलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। घायलों को टिहरी के मसीहा अस्पताल ले जाया गया है। जिनमें से छह गंभीर घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गयी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतक आश्रितों को दो—दो लाख रुपये और घायलों को 50—50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं ।

Views: 61

Leave a Reply