नामांकन प्रक्रिया हेतु कलेक्ट्रेट क्षेत्र में लागू हुआ डायवर्जन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के नामांकन के परिप्रेक्ष्य में शहर में यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। नामांकन की प्रक्रिया दिनांकः 07 मई 2024 से 17 मई 2024 तक कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पादित की जायेगी। इस दौरान प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक आवागमन डायवर्जन किया गया है।

      उपरोक्त दिवसों में महुआ बाग से आने वाले वाहन साईं मन्दिर होते हुये शास्त्री नगर की ओर जायेंगे। कोई भी वाहन अफीम फैक्ट्री से कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ नही जायेगा। लंका की तरफ से आने वाले वाहन सांसद तिराहे से सिचाई विभाग की तरफ मोड़ दिये जायेंगे व सिचाई विभाग की तरफ से आने वाले वाहन सांसद तिराहे से लंका की तरफ मोड़ दिये जायेंगे। सांसद तिराहे से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ नही जायेगा। शास्त्री नगर की तरफ से आने वाले वाहन जजी तिराहा से साईं मन्दिर व अफीम फैक्ट्री होते हुये विशेश्वरगंज / महुआबॉग की तरफ चले जायेंगे। जजी तिराहे से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ नही जायेगा। शास्त्री नगर तिराहे से कोई भी वाहन सैनिक कल्याण बोर्ड की तरफ नही जायेगा।

Views: 110

Leave a Reply