सुविधा!आन लाइन करायें एम्स में रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एम्स ( AIIMS New DELlHI ) में मरीज की चिकित्सा कराना हुआ और आसान।अब आपके आधार कार्ड नम्बर से ही आपका आन लाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा अर्थात अब आपको ओपीडी कार्ड बनाने के लिये लम्बी लम्बी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं रही। इसके लिए आपको सिर्फ aiims की वेबसाइट पर जाकर ओपीडी पर क्लिक करना है। इसके उपरांत उसमें ऑप्शन आयेगा न्यू रजिस्ट्रेशन एवं ओल्ड रजिस्ट्रेशन का। आपको अपना आधार कार्ड नं० डालना है। उसमें आपकी सारी डिटेल आ जायेगी। अब आपको जिस विभाग में दिखाना है उस पर क्लिक करना है। उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आयेगा। आपको क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड का नं० डालना है और ओके पर क्लिक करना है। बस हो गया आपका रजिस्ट्रेशन। अब आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नं० से लेकर डाक्टर का नाम और दूसरी सारी जानकारी आपके मोबाइल पर आ जायेगा । अब इस सरल प्रक्रिया के द्वारा आसानी से आप अपने मरीज को चिकित्सक से दिखा सकेंगे। यह जानकारी आगे प्रेषित कर लोगों की मदद करें।

Views: 39

Leave a Reply