नवसृजन ! चौवेपुर बनेगा जिले का नौवां ब्लॉक

वाराणसी ( उत्तर प्रदेश) ,25 मई 2018। जिले का नौवां विकासखंड चौबेपुर को शीघ्र ही विकास खण्ड का दर्जा मिलनेवाला है। विकास खण्ड का दर्जा पाते ही यह जिले का नौवां विकास खण्ड बन जायेगा।जिसके अन्तर्गत चोलापुर और चिरईगांव ब्लाक के गांवों को शामिल शामिल किया जायेगा। इस ब्लॉक के बनने से तीन दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को विभागीय कार्यों के लिएअब दूर नहीं जाना होगा। उल्लेखनीय है कि चिरईगांव और चोलापुर ब्लाक भौगोलिक दृष्टि से बहुत बड़े हैं, चौबेपुर के पास चिरईगांव ब्लॉक की न्याय पंचायत बरथरा कलां बीकापुर और नारायणपुर है। इसके तहत 12 राजस्व गांव आते हैं ,वही चोलापुर की 20 ग्राम पंचायतें चौबेपुर के निकट है। बताया गया है कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजा था जिस पर सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।सचिव रमेश चंद्र मिश्र ने ग्राम विकास आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है तो वहींं ग्राम विकास आयुक्त ने सी.डी.ओ. को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया है

बताया गया है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नए विकासखंड में शामिल होने वाले दोनों ब्लॉकों के प्रस्तावित गांव की जनसंख्या लगभग 90,000 है। नवसृजित प्रस्तावित चौबेपुर विकासखंड में चोलापुर के 26 तथा चिरईगांव के 12 गांव शामिल होंगे ।इनमें चिरईगांव ब्लाक के परानापुर, कुढ़ाव, व्यासपुर, मोकलपुर, गिरधरपुर, जिगना, डुबकियां, खेतलपुर, खुटहना, हुसेपुर, दनियालपुर, कोदोपुर खुर्द ,मुरीदपुर, अवधीपुर, कटेसर खुर्द, भगवानपुर तो चोलापुर ब्लाक के कैथी,पलकहां, रामपुर, चंद्रावती,भदहां खुदं, चौबेपुर, धौरहरा,कादीपुर कलां, बहरामपुर,गौरा उपरवार, जुझारपट्टी, रसूलपुर, बिनाथीपुर,भगवती पुर, स़ीकण्ठ पुर गांव शामिल होंगे।

Views: 49

Leave a Reply