आंधी ! विद्युत आपूर्ति हुई प्रभावित तो रौजा उपकेन्द्र में लगी आग

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 25 मई 2018। गुरुवार की अर्ध रात्रि में आई आंधी से विद्युत विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आंधी के कारण कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । आंधी के चलते रौजा उप केंद्र परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे वहां रखे ट्रान्सफार्मरों को नुकसान पहुंचा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने किसी तरह आग पर काबू पाया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंधी आते ही आपूर्ति रोक दी गई थी।बाद में जब आपूर्ति शुरू की गयी तभी शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी। वर्कशॉप में पुराने जले ट्रांसफार्मरों के स्क्रैप रखे थे जिसके इंसुलेटर भी आग में जलकर नष्ट हो गये। विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि आंधी से कई जगह तार टूटने से जखनियां, बिरनो, महाराजगंज इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसे ठीक कराया जा रहा है।

Visits: 31

Leave a Reply