केन्द्र सरकार ने जो कार्य चार साल में किये ,उतना पिछले 48 वर्ष में भी नहीं हुआ – मनोज सिन्हा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 24 मई.2018। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज दिलदारनगर की सभा में कहा कि विगत 48 वर्षों तक देश मे एक परिवार का शासन रहा और 48 वर्षों में उन्होंने जो कार्य किया उससे अधिक मोदी सरकार ने 48 माह में कर दिखा दिया है।यदि कोई भी व्यक्ति इसे गलत साबित कर दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। उन्होंने दिलदारनगर पंचायत में स्थानीय स्तर मंडलवार बूथ प्रमुखों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जीत के लिए सक्रिय होने को प्रेरित किया। उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियो की चर्चा के साथ ही साथ सत्ता लोलुप विपक्ष की कारगुजारियों से आम जन को रुबरु कराने हेतु सक्रिय होने का आह्वान किया।कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से दल की बैठक में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे दल व सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है जिससे जनता को दल व सरकार की नीतियों की जानकारी देने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि जनधन,उज्जवला, बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,सौभाग्य योजना,प्रधानमंत्री सिंचाई योजना,प्रधानमंत्री फसल योजना सहित जनहित से जुड़ी परियोजनाएं सफलता पूर्वक संचालित हो रही है। भ्रष्टाचार पर रोक की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम शुरू किया गया।2019 तक हर घर तक बिजली पंहुचाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।2014 तक देश में 77 पासपोर्ट केंद्र थे परन्तु अब 237 पासपोर्ट केंद्र बन गए हैं। सरकार ने सभी उपज का समर्थन मूल्य देने के ऐलान के साथ ही उपज का डेढ़ गुना मूल्य देने का भी प्रावधान किया है। बाजार मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच अंतर होने पर समर्थन मूल्य के उस अंतर की रकम किसान के खाते में सरकार जमा करने का निर्णय लिया है।गाजीपुर जनपद में भी हर क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं जिसका फायदा आमजन को दिखने लगा है।

Views: 37

Leave a Reply