बाल अधिकार ! कार्यशाला सम्पन्न

चन्दौली (उत्तर प्रदेश), 21 अप्रैल 2018 ।जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन 1098, जनक समिति, अपुन का चाइल्ड लाइन चन्दौली व तथा जनपद पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आज पुलिस लाइन सभागार में कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।कार्यशाला में बाल अधिकार अधिनियम और बाल संरक्षण सहित सम्बन्धित विषयों पर गहन चर्चा की गयी। एएसपी देवेन्द्र नाथ ने बाल संरक्षण समिति के सदस्यों से अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों के जीवन और व्यक्तित्व के साथ ही उसके बचपन पर सम्भावित किसी प्रकार के खतरे व जोखिम से रक्षा करना करना ही बाल संरक्षण का प्रमुख दायित्व है ।बाल मजदूरी, खरीदे/बेचे गये बच्चों, गुमशुदा बच्चों, अनाथ बच्चों, कुपोषित बच्चों तथा शिक्षा के अधिकार से वंचित बच्चों व भेदभाव के शिकार बच्चों की निगरानी के साथ ही सुरक्षा का दायित्व हम सब का है। इस कार्यशाला में डीपीओ शिल्पी चौरसिया, एलसीपीओ प्रियवंदा सिह, हेल्प लाइन 181 से प्रीति श्रीवास्तव, चाइल्ड लाइन से रंजना यादव,अर्चना मौर्या सहित समिति के सदस्यगण, एसजेपीयू के प्रभारी उ.नि. विनय राय, महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी उ.नि. प्रमिला यादव एंव थानों के नियुक्त बाल संरक्षण अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Views: 21

Leave a Reply