उज्जवला दिवस ! मनोज सिन्हा ने बांटे 250 गरीबों को गैस कनेक्शन

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ,20 अप्रैल 2018। गरीबोत्थान हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयत्नशील हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात योजनाओं का लाभ गरीबों को प्रदान करने के लिए 14 अप्रैल से 5 मई कार्य किया जायेगा। उक्त वक्तव्य केन्द्रीय दूर संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत शहर के लंका मैदान में उज्जवला दिवस के शुभ अवसर पर आज शुक्रवार को 250 गरीब महिलाओं को घरेलू रसोई गैंस कनेक्‍शन वितरण करने के उपरांत व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इसके लिए जिले के 47 गांव चिन्हित किये गये है जहां के ग्रामीणों को सातो योजनाओं का लाभ मिलेगा। कहा कि देश के एक करोड़ समर्थ लोगो ने माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपनी गैस सब्सिडी छोड़ी और सब्सिडी से जो धनराशि प्राप्त हुई उससे देश के अन्य गरीब व वंचित लोगो को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। उज्ज्वला योजना का शुभारम्भ 01 मई 2016 को प्रधानमंत्री ने बलिया जनपद से किया था। उस समय प्रथम चरण में 05 करोड़ परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस का लक्ष्य दिया गया था जिसे अब आठ करोड़ कर दिया है। इसमें गाजीपुर का लक्ष्य 7891 है। इस योजना से जो पात्र व्यक्ति वंचित रह गये है उनके लिए भी सरकार ने मानक मे शिथिलता बरतते हुए लक्ष्य बढाया है। यह अभियान 5 मई 2018 तक लगातार चयनित ग्रामो मे चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य ग्रामो मे भी योजना को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जो सुविधाएं शहर को मिल रही थी, अब वही योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रो में भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे पूर्व महाप्रबन्धक इंडियन ऑयल लखनऊ आरके तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि श्री सिन्हा को बुके व शाल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जिलाधिकारी के. बालाजी, एसडीएम सदर शिवशरण अप्पा, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह , सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व पूर्व अध्‍यक्ष विनोद अग्रवाल, सुनील सिंह, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, शशिकांत शर्मा, श्यामराज तिवारी, रूद्र पांडेय, रत्ना सरोज, सुधा राय आदि लोग मौजूद रहे।

Visits: 17

Leave a Reply