महाभियोग ! प्रधान न्यायाधीश के विरुद्ध नोटिस

नई दिल्ली,20 अप्रैल 2018। (एएनएस)।प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के विरुद्ध महाभियोग की कार्यवाही हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहयोगी दलों के नेताओं के साथ आज उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से मिले और उन्हें राज्यसभा के 71 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित महाभियोग प्रस्ताव नोटिस दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में न्यायपालिका का विशेष स्थान होता है और प्रधान न्यायाधीश ने अपने पद का गलत उपयोग कर रहे हैं।हमारी मांग है कि सभापति इस प्रस्ताव को स्वीकार करें।कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश के प्रशासनिक फैसलों से अन्य न्यायाधीशों के मध्य भी नाराजगी व्याप्त है।

इससे पूर्व संसद भवन में हुई विपक्षी दलों की बैठक में महाभियोग प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी थी। महाभियोग को समर्थन देने वाले दलों में माकपा, भाकपा, राकांपा, सपा और बसपा शामिल रहे हैं।

Visits: 8

Leave a Reply