सौगात ! राष्ट्रपति नें काशी को बख्सी करोड़ों हजार की विकास योजनाएं

वाराणसी (उत्तर प्रदेश),26 मार्च 2018 । नेशनल वाटर बीवन स्टंट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राजमार्गों के माध्यम से वाराणसी भारत के उत्तरी राज्यों के लिए पूर्वी भारत का प्रवेशद्वार बन गया है . इस परियोजना के तहत जलमार्ग के जरिए वाराणसी को इलाहाबाद से लेकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक के व्यापारिक केंद्रों से जोड़ा जाएगा। इस वाटर वेपर पटना वाराणसी के बीच क्रूज़ चलाने का भी काम शुरू कर दिया गया है।उक्त वक्तव्य महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य रामनाथ कोविंद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तशिल्प संकुल बड़ा लालपुर में कौशल विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ अनुबंध व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षणोपरांत सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण समारोह में मुुख्य अतिथि पद से किया।राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत सरकार गंगा नदी को स्वच्छ और उसके तटो से जुड़े क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है ।कहा कि बनारसी साड़ी व कालीन बनाने वालों का हुनर पूरी दुनिया में मशहूर है। साथ ही हस्तशिल्पियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनके उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए योजना आरम्भ करने की बात की।समारोह में विशिष्ट अतिथि राम नाईक राज्यपाल उत्तर प्रदेश व योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के साथ साथ केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, चेतन चौहान मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश, डॉ नीलकंठ तिवारी राज्य मंत्री सूचना, विधायी एवं न्याय, खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश तथा महेन्द्र नाथ पाण्डेय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेकों जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण उस क्षण के साक्षी बने जब राष्ट्रपति ने मंच से बटन दबाकर 2510 करोड़ रुपये की वाराणसी हनुमना खंड की करीब 125किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के चौड़ीकरण परियोजना तथा वाराणसी से चुनार, लालगंज होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा तक चौड़ीकरण सहित राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 3.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित 10 युवाओं को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया।समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।राज्यपाल राम नाइक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आज शुरू हो रहे कार्यों से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा मजबूत होगी और विकास के नए अवसर भी मिलेंगे ।इससे पूर्व बाबतपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद की अगुवाई राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मेयर मृदुला जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने किया।

Views: 48

Leave a Reply