खुशखबरी ! प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो.राकेश भटनागर बने बीएचयू के कुलपति

वाराणसी (उत्तर प्रदेश),26 मार्च2018 । महामहिम राष्ट्रपति ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राकेश भटनागर को वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है। विश्वविद्यालय के अधिकारिक सूत्रों ने देर शाम इसकी पुष्टि की।प्रो. भटनागर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के 26 वें कुलपति बनेे हैं। जेएनयू के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में डीन के पद पर कार्यरत डॉ. राकेश भटनागर विश्व के जाने माने दस वैज्ञानिकों में एक हैं । यूपी के सहारनपुर के निवासी प्रो.राकेश भटनागर का नाम दुनिया के उच्च दस शोधकर्ताओं में शामिल है। विश्व की भयंकर बिमारी एंथ्रेक्स की चिकित्सा हेतु निर्मित टीके का विकास प्रो डॉ राकेश भटनागर और उनकी सहयोगी टीम ने ही निर्मित किया था। नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस व इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस के फेलो और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं।बताते चलें कि उन्होंने कानपुर से रसायन विज्ञान में एमएससी कर कानपुर के राष्ट्रीय चीनी संस्थान से पीएचडी की है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाये जाने के बाद मीडिया से वार्ता में प्रो राकेश भटनागर ने कहा है, ”मेरी प्राथमिकता है कि बीएचयू में शिक्षा का स्तर उच्च स्तरीय हो, अच्छे शिक्षक आएं और शिक्षा का अच्छा माहौल हो ताकि हम राष्ट्र को योग्य छात्र सौंपें।” उन्होंने बीएचयू में आये दिन की चुनौतियों पर कहा कि मैं विज्ञान का शिक्षक हूं और छात्रों व समाज के हित में न सिर्फ चुनौतियां स्वीकार करता हूं बल्कि उन्हें सुलझाता भी हूं। कहा कि ”यदि आप खुले मन से बातचीत करते हैं तो हर समस्या का समाधान निकल सकता है।

Views: 168

Leave a Reply