कर्नाटक में बीएसएनएल ने फोर जी का किया शुभारंभ

कर्नाटक,25 मार्च 2018। भारतीय डाक विभाग अब पार्सल, चिट्ठियों एवं जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन बुकिंग कर उसे ग्राहक के घर से स्वयं लेकर सबसे कम समय में उसके मुकाम तक पहुंचाने की सेवा शुरू करने जा रहा है। भारतीय डाक विभाग अब डिजिटल इंडिया अभियान से जुड़कर उन देशी-विदेशी कुरियर कंपनियों को मात देने जा रहा है, जिन्होंने उसे हाशिये पर पहुंचा दिया था। उक्त वक्तव्य केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कर्नाटक में बने बीएसएनएल के पहले 4जी मोबाइल टावर का लोकार्पण समारोह के बाद भारतीय डाक विभाग की क्लिक एंड बुक प्रणाली का शुभारम्भ करने के उपरांत व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल पिछले तीन सालों में 1600 करोड़ रूपये की विभिन्न योजना प्रारम्भ की है। भारत नेट परियोजना के माध्यम से राज्य की सभी छह हजार ग्राम पंचायतों को परियोजना के प्रथम चरण में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है और राज्य में 1921 थ्री जी बीटीएस लगाए गए हैं और सभी तीन हजार एक्सेस प्वाइंटों पर वाई फाई सेवा शुरू की गई है। इससे संचार सेवा में तीव्रता आयी है। कर्नाटक की परिश्रमी जनता और उत्साहित कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का उत्साह और उमंग यहां के परिश्रमी कार्यकर्ताओं में है, यह व्यक्त करता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति में विश्वास जताते हुए यहां के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार अवश्य बनायेंगे।

Views: 13

Leave a Reply