नकली थम्बप्रिंट के साथ परीक्षा देते चढ़ा पुलिस के राडार पर

कानस्टेबल भर्ती परीक्षा में थम्बप्रिंट क्लोन द्वारा नकल गिरोह की मदद से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी सहित पांच गिरफ्तार

जयपुर (राजस्थान),16 मार्च 2018। एसओजी ने कानस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 में थम्बप्रिंट क्लोन बनवाकर नकल गिरोह की मदद से परीक्षा देने वाले असल अभ्यार्थी देवेन्द्र कुमार, उसकी जगह परीक्षा देने वाला नरेश प्रजापति तथा गिरोह के एक व्यक्ति नरेश जाट को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि संगठित गिरोह द्वारा कुछ परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाने हेतु कल दिनांक 14 मार्च को आयोजित परीक्षा में बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए अभ्यार्थियों के थम्बप्रिंट क्लोन तैयार कर अन्य व्यक्ति के अंगुठे पर लगाकर परीक्षा दिलवाने का कार्य किया जा रहा है। महानिरीक्षक पुलिस एसओजी दिनेश एम.एन. एवं संजय श्रोत्रिय डीआईजी एसओजी के निर्देशन व पुष्पेन्द्र सिंह एएसपी के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित की गयी। टीम में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय , हैड का. संतोष कुमार, का.ओमप्रकाश व महिपाल शामिल रहे। सतर्कता बरतते हुए टीम ने परीक्षा केन्द्र डॉलफिन किड्स इन्टरनेशनल स्कुल मुरलीपुरा से तथा परीक्षा देते हुए गिरोह के तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तो को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। बताया गया कि कल एसओजी द्वारा थम्बप्रिंट क्लोन बनवाकर नकल गिरोह की मदद से परीक्षा देने वाले असल अभ्यार्थी देवेन्द्र कुमार पुत्र रणवीर उम्र 20 साल निवासी सहूका मुहल्ला, अलावलपुर थाना पलवल, हरियाणा तथा उसकी जगह परीक्षा देने वाला नरेश कुमार पुत्र दामोदर लाल उम्र 24 साल निवासी गांव सांवई, पुलिस थाना डीग, जिला भरतपुर व गिरोह का एक साथी नरेश जाट पुत्र सौदान सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम पास्ता, पुलिस थाना खोह, जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया । ज्ञातव्य है कि परीक्षार्थी देवेन्द्र कुमार ने दिनांक 14 मार्च को तृतीय पारी में होने वाली परीक्षा में अपनी जगह नरेश प्रजापत को गिरोह द्वारा बनवाये गये अपने थम्बप्रिंट क्लोन एवं आधार कार्ड के साथ अपना प्रवेश पत्र देकर परीक्षा केन्द्र में भेज दिया। उसी समय एसओजी की टीम ने पहुंच कर कार्यवाही करते हुए तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में इनके अतिरिक्त कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा मे पूर्व मे दर्ज प्रकरण संख्या 04/2018 मे वांछित मुख्य अभियुक्त सरस्वती इन्फोटेक का संचालक मुख्त्यार पुत्र हरिकिशन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कटवाल तहसील गुहाना जिला सोनीपत व मुकदमा नम्बर 05/2018 में वांछित अभियुक्त डॉलफिन किड्स इन्टरनेशनल स्कुल में लाभार्थी पंकज पुत्र रमेश चन्द्र जाट उम्र 20 साल निवासी अजरका तहसील मुण्डावर जिला अलवर को भी गिरफ्तार किया है।

Views: 30

Leave a Reply