एक करोड़ की हेरोइन संग चार तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। रामपुर माँझा थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सफारी गाड़ी सहित चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1170 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद किया है। बरामद नाजायज हेरोईन की अनुमानित अन्तररार्ष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड दस लाख रुपए बताई गई है।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना प्रभारी रामपुर माँझा व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर कुल 1170 ग्राम नाजायज हेरोईन* व अपराध में प्रयुक्त सफारी वाहन यूपी 50 एपी 0010 के साथ चार अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस टीम को यह सफलता मलिक शाहपुर बहद रेलवे अण्डर पास थाना रामपुरमाँझा जनपद गाजीपुर रेलवे क्रासिंग के पास समय करीब पौने चार बजे मिली। गिरफ्तार तस्करों में राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव, अंकित सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ यादव निवासी देवकली थाना रामपुर मांझा गाजीपुर, मनोहर लाल पुत्र हीरा लाल ग्राम बिनोलिया थाना अकलेरा जनपद झालावाड़ राजस्थान तथा दुर्गा लाल पुत्र फूल सिंह निवासी जिकडिया थाना गाटोली जनपद झालावाड़ राजस्थान रहे। वहीं मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर माझाँ जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
Views: 105