वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुई मां सरस्वती की प्रतिमा 

गाज़ीपुर। बापू इंटर कालेज सादात में सोमवार को मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ।


      प्रतिमा का अनावरण प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्रबली सिंह एवं प्रबंधक सुशील सिंह द्वारा किया गया। विद्या के मंदिर में विद्या की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा को आवश्यक बताते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर जीवन पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य कैप्टन उदयभान सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ऐसे कार्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ही अच्छे संस्कार भी मिलेंगे।   इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया , जिसकी पूर्णाहुति मंगलवार की शाम भंडारा के साथ होगी।  उक्त अवसर पर हीरा सिंह, पारस नाथ पांडेय, अनिल सिंह, संतोष सिंह, वीके सिंह, डा. त्रिवेणी सिंह, अंजनी कुमार जायसवाल, बैकुंठ सिंह, केदार सिंह सहित शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक राजेश कुमार पांडेय ने किया।

Views: 108

Advertisements

Leave a Reply