चोरी के मोटर पम्प और नाजायज असलहे संग दो भियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस ने चोरी की मोटर पम्प व एक नाजायज देशी तमंचा मय कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।  


        पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रात्रिअधिकारी द्वारा थाना  पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित चोरी की मोटर पम्प के साथ दो अभियुक्त सुधीर यादव उर्फ मलखान पुत्र रविशंकर यादव व विकास यादव उर्फ छोटू पुत्र राजेश यादव निवासीगण नसरतपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को मुखबीर की सूचना पर कछुहरा पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से चोरी की दो मोटर पम्प तथा जामा तलाशी से अभियुक्त सुधीर यादव के कब्जे से नाजायद देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ।        बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अवधेश राय तथा आरक्षी परशुराम गौतम, द्वारिका नाथ यादव, सत्येन्द्र कुमार तथा बलवन्त सिंह थाना मरदह, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 84

Advertisements

Leave a Reply