धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी गिरफ्तार 

गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।


    बताते चलें कि चन्दन कुमार यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम रजादी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर के लिखित सूचना दी कि भीम पास्टर उर्फ भीम प्रकाश पुत्र अच्छे पास्टर उर्फ अच्छे ग्राम सैचना थाना नन्दगंज गाजीपुर द्वारा अपने घर के हाल में आस पास के गाँव के लोगों को एकत्रित कर ईसाई धर्म में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है तथा ईसाई धर्म सम्बन्धित प्रचार-प्रसार हेतु सामग्री बांटा जा रहा है तथा अभियुक्त द्वारा अन्य धर्मों का विरोध करते हुये ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रेरित कर पम्पलेट व पवित्र धर्म बाइबिल ग्रन्थ बांट जा रहा है। तहरीर के आधार पर उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021में अभियोग पंजीकृत कर तत्परता दिखाते हुये घटना स्थल पर पहुँचकर अभियुक्त भीम पास्टर उर्फ भीम प्रकाश पुत्र अच्छे पास्टर उर्फ अच्छे ग्राम सैचना थाना नन्दगंज गाजीपुर को उसके घर के अन्दर स्थित हाल से करीब सवा तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया। वहां आस पास के गाँव के लोगों को एकत्रित कर ईसाई धर्म में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था तथा अभियुक्त द्वारा अन्य धर्मों का विरोध करते हुये ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रेरित कर पम्पलेट व पवित्र धर्म बाइबिल ग्रन्थ बांट जा रहा था। जब उस व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो बताया कि हमें इसाई धर्म परिवर्तन कराने तथा ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कराने के लिये रुपये मिलते हैं। पुलिस बल द्वारा कमरे की तलाशी ली गयी तो ईसाई धर्म से सम्बन्धित पवित्र ग्रन्थ बाईबिल के अतिरिक्त अन्य साहित्य ग्रन्थ व पोस्टर तथा बैलेट बरामद हुआ। साहित्य ग्रन्थों के संक्षिप्त अवलोकन धर्म परिवर्तन कराने की बातों की पुष्टि होनें पर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

       गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मन्शा राम गुप्ता, मुख्य आरक्षी विकास चन्द्र यादव व आरक्षी चन्द्रजीत यादव, मधुसूदन मिश्रा तथा महिला आरक्षी सावित्री बिन्द शामिल रहे।

Views: 54

Advertisements

Leave a Reply