राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने मजलिस में शिरकत
गाजीपुर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग उ प्र. के सदस्य (दर्जा प्राप्त मंत्री) डा. हैदर अब्बास चांद ने रविवार को सादात नगर पंचायत के सैयदबाड़ा मुहल्ला निवासी सैयद मु. हैदर आब्दी की मां नर्जिस खातून के पहली बरसी पर आयोजित मजलिस में शिरकत किया।
मीडिया से वार्ता के क्रम में उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनोपयोगी कार्यों का बखान करते हुए कहा कि केंद्र में एक बार फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया। कहा कि विपक्षी गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में चारो खाने चित्त नजर आएगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन के पास नेतृत्व के अभाव के साथ ही नीतियों में खोट है। उन्होंने दिल्ली में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन को देश के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि भारत पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से ही संभव हुआ है। वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के सदस्य इब्राहिम अंसारी के आवास पर भी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की।
Views: 83