शारदा ज्योति समाज की प्रतियोगी परीक्षाएं अक्टूबर में 

गाज़ीपुर। युवाओं मे छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु  गणित, सुलेख, निबन्ध ,सामान्य ज्ञान, अल्पना, मेहंदी, आर्ट व क्राफ्ट, चित्रकला,पोस्टर,विचार -अभिंब्यक्ति, एकलगीत, एकल नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिता का आयोजन शारदा ज्योति समाज परिवार के तत्वावधान में आगामी अक्टूबर माह में किया गया है‌। प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन प्रतियोगीयों को संस्था के वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं “कुलवन्त शारदा ज्योति “रत्न”, गुरु ज्योति, दिपांजू शारदा किरण “रत्न”सम्मान, दीपान्जू महोत्सव 2024मे स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित / पुरस्कृत किया जायेगा।  


      प्रतियोगिता के लिये तीन वर्ग बनाये गये हैं जिसके कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 3से कक्षा 8तक के विद्यार्थी, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा 9से कक्षा 12के विद्यार्थी एवं  वरिष्ठ वर्ग  (अधिकतम आयु 30वर्ष) में -स्नातक एवं इससे ऊपर के विद्यार्थी  भाग ले सकेंगे।                  

      बताते चलें कि निबन्ध प्रतियोगिता का शीर्षक-कनिष्ठ वर्ग –  माता पिता प्रथम गुरु,ज्येष्ठ वर्ग- छात्र राजनीति एवं देश हित तथा वरिष्ठ वर्ग – बदलते संस्कार में सामाजिक जीवन है। विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता विषय कनिष्ठ वर्ग -दैनिक जीवन में मोबाईल का प्रभाव, ज्येष्ठ वर्ग – भारतीय संविधान धर्म निरपेक्ष या पंथ निरपेक्ष और वरिष्ठ वर्ग – भौतिक समृद्धि एवं आध्यात्मिक तृप्ति रखा गया है। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक – आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं विकसित भारत एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का शीर्षक  – झुमर रखा गया है।

        आवेदन -पत्र के इच्छुक विद्यार्थी अपने विद्यालय के प्राचार्य या सम्बद्ध केन्द्रों से विस्तृत जानकारी के लिए विवरणिका प्राप्त कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए संयोजक/सचिव दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव के मोबाइल नं  9264992861, 8004452805 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Views: 103

Advertisements

Leave a Reply