गुरु से प्राप्त संस्कारित शिक्षा से समाज को लाभान्वित करना ही है गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा
गाज़ीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा में “शिक्षक, शिक्षा, संस्कार एवं पर्यावरण ” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. हरिकेश बहादुर सिंह पूर्व कुलपति, जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा, बिहार तथा विशिष्ठ अतिथि डा. काशी नाथ सिंह पूर्व प्राचार्य राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब वाराणसी एवं अध्यक्ष शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी, डॉ ए के राय वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय सलाहकार जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया, शिवकुमार सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ ,गाजीपुर एवं डॉक्टर शैलेंद्र सिंह महामंत्री शिक्षक संघ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती और डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गुरु की महत्ता का वर्णन करते हुए उनसे प्राप्त संस्कार युक्त शिक्षा व ज्ञान को ग्रहण करते हुए उसे जनहित में प्रसारित करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने तथा प्राकृतिक संसाधनों के अनावश्यक दोहन से बचने की सलाह दी।
इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में बाबू भगवान सिंह रेमेडियल निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर किया गया।
निःशुल्क कोचिंग के उद्घाटन के उपरान्त अतिथियों ने कहा कि इसके आरंभ होने से इस ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और निधन छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क शिक्षण व्यवस्था आरंभ हो रही है, इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक के साथ ही साथ
प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर अपने भविष्य को संवारने का काम करेंगे। अतिथियों ने इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य व समंवयक सहित सभी प्राध्यापकों को साधुवाद दिया।
शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रभारी प्रवेश कुमार जायसवाल के संयोजकत्व व प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह के संरक्षकत्व में सम्पन्न गोष्ठी में यूनियन बैंक मलिकपूरा के शाखा प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान पवन कुमार के साथ ही साथ समन्वयक डॉ शिव प्रताप यादव, कार्यक्रम सचिव वासुदेवन मणि त्रिपाठी, उप समन्वय दीपक कुमार यादव, कार्यक्रम उप सचिव डा कुंज लता सहित समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वेश पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अभिषेक कुमार ने किया।
Views: 369