पाक्सो एक्ट के वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। रामपुर माँझा थाना पुलिस ने मंगलवार को पाक्सो एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
टपुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय प्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल कुमार मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या और रामअवध मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या निवासीगण पण्डापुर थाना रामपुर मांझा गाजीपुर हालपता ग्राम भवानीपुर थाना रामपुर मांझा गाजीपुर को तरांव रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक द्वय अजय प्रकाश पाण्डेय व सुरेश कुमार मिश्रा व आरक्षी पप्पू कुमार यादव थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 48