राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता ने बच्चों ने बिखेरी छंटा 

गाज़ीपुर। वेलफेयर क्लब के  तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर “कजरी महोत्सव “ अंतर्गत राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन रामदूत इंटरनेशनल स्कूल मिश्रवलिया  में सम्पन्न हुआI


प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये हुये कक्षा एल केजी से 4 तक के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की। राधा कृष्ण का वेश धारण कर प्रतियोगियों ने उपस्थित जन को आश्चर्यचकित कर दियाI इस प्रतियोगिता में जनपद के 327 जोड़ो ने प्रतिभाग किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने राधा कृष्ण के रूप मे उपस्थित प्रतिभागियों की आरती कर सभी प्रतियोगियों को पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वेलफेयर क्लब जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है जो नौनिहालों से लेकर हर उम्र के छात्र छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। राधा कृष्ण प्रतियोगिता में जनपद भर के दूर क्षेत्रों आए हुए प्रतियोगी बच्चो ने यह साबित कर दिया कि।      क्लब का प्रयास पूरी तरह से सफल है। उन्होंने क्लब के कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए वेलफेयर क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में श्रीमती मंजू विश्वकर्मा, श्रीमती बबिता पांडेय एवं श्रीमती सुषमा यादव ने बखुबी अपनी भूमिका निभाई। 

निर्णायक मंडल के अनुसार प्रथम स्थान पर अव्या सिंह श्लोक यादव सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद, परी राय अहम यादव अवध इंटरनेशनल स्कुल फिरोजपुर, सृष्टी कृषभ सन्त कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीसागर, सना जुबैदा सर्वोदय पब्लिक स्कूल आदर्श बाजार, परी वर्मा अभिनव यादव एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मिरनपुर, अर्पिता यादव आर्यन कुशवाहा अग्रसेन पब्लिक स्कूल अंधऊ का चयन किया गया जबकि द्वितीय स्थान के लिए आर्या प्रांजल मेरी सिटी स्कूल फुल्लनपुर, श्रीजा श्रीवास्तव वेदिका चंद्रावली शिक्षा निकेतन, निधि अंशिका गौरी शंकर पब्लिक स्कूल, आस्था खुशी श्री राम पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर, अंशिका यादव समर्थ बाजपेयी डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता, खुशी अनन्या एस एन इंटरनेशनल स्कूल महाराजगंज रहे I इसी प्रकार तीसरे  स्थान के लिए अनिका श्रेया मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भावरकोल, आराध्या सत्यम सनराइज पब्लिक स्कूल जंगीपुर, अदविका गोल्डी रजत स्वामी विवेकानंद शिक्षा निकेतन,  रिद्धि कश्यप श्रेयांश पासवान का चयन किया गया I

अतिथियों का स्वागत जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय एवम अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रिंकू यादव ने किया, जबकि महिला प्रकोष्ठ सचिव शहाना जहां ने विद्यालय के प्रबन्धक सुरेन्द्र यादव एवं अतिथियों का स्वागत  किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत क्लब के पीआरओ सूर्य रेख मणि तथा संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर आदित्य कुशवाहा, शिवम त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता,राम कुमार विश्वकर्मा, राहुल प्रताप मिश्रा, अजय यादव आदि उपस्थित रहे I क्लब आडिटर डा. जितेन्द्र कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Views: 294

Advertisements

Leave a Reply