तिरंगा यात्रा निकाल कर वीर सपूतों के स्वजनों को किया सम्मानित
गाजीपुर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में रविवार को सादात नगर में बापू व समता कालेज के एनसीसी कैडेटों, छात्रों संग तिरंगा यात्रा निकाल कर वीर सपूतों के स्वजनों को सम्मानित किया गया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों ने तिरंगा जुलूस निकाल कर अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील किया।
उल्लेखनीय है कि सादात के थाना गेट से शुरू तिरंगा यात्रा में डा. एस नाथ इंटर कालेज मरदापुर की कलर बैंड पार्टी, बापू इंटर कालेज, समता पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट, पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन सहित शिक्षा जगत से जुड़े लोगों व प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया। सन 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल वीर सेनानियों और देश के लिए कुर्बान होने वाले सपूतों के चौखट पर जाकर उनके स्वजनों को सम्मानित किया गया। इसमें कुत्तुबपुर निवासी शहीद अलगू यादव के भतीजा रामप्रसाद यादव को थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने सम्मानित किया। थाना के समीप स्थित उदासीन संगत मठ के वयोवृद्ध महंत शांति दास, 2005 में श्रीनगर के लाल चौक पर शहीद हुए सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक स्व. मिठाई लाल, स्वतंत्रता सेनानी कुर्बान अली, रहमतुल्ला नाई, जीउत कोइरी, हरिवंश दूबे, सुक्खू कान्दू, नन्हकू राम, हबीबुल्ला अंसारी के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ईओ आशुतोष त्रिपाठी, संयोजक आशुतोष प्रकाश, समता पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव, प्रबंधक सभाजीत सिंह, राजेश पाण्डेय, संतोष सिंह, शैलेश बागी, गंगादीन, लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा, शुभम सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सूबेदार स्नेही आदि रहे। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर की रैली में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, सतिराम राम, सोनू खरवार, जैनब रहमान, पूजा मिश्रा, अनिता यादव, गीता देवी आदि ने हिस्सा लिया ।
Views: 382