विजय बहादुर यादव बने सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हाल ही में घोषित राज्य कार्यकारिणी टीम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सादात नगर पंचायत के चैनपुरवां निवासी डा. विजय बहादुर यादव को शामिल किया है।
विशेष आमंत्रित सदस्य बनने पर शुभेच्छुओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। गौरतलब है कि विजय बहादुर यादव सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं, जिन्हें अब राज्य कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
सपाइयों और शुभचिंतकों द्वारा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उन्हें बधाई देने के साथ ही मुंह मीठा कराकर खुशी जताया है। बधाई देने वालों में संजय यादव पप्पू, कमलेश यादव भानू, रामधनी यादव, गुड्डू यादव, प्रमोद, कृष्णकांत, रामाश्रय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Views: 173
Advertisements