स्वतंत्रता दिवस पर लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
गाजीपुर। अंश दांत एवं मुख रोग हॉस्पिटल निकट पानी टंकी सादात में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त मंगलवार को निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दांत संबंधी रोग से जुड़े मरीजों का चेकअप करते हुए निःशुल्क दवा भी वितरित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक चौरसिया ने बताया कि इसके साथ ही अस्पताल पर 16 से 19 अगस्त तक मात्र 250 के शुल्क पर पायरिया संबंधी रोग का उपचार किया जायेगा।
Views: 76
Advertisements