सीआरसी ने चलाया स्वच्छ भारत हेतु जागरूकता अभियान
गोरखपुर। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी गोरखपुर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत गोरखपुर जनपद के स्लम एरिया डोमिनगढ़ में एक दिवसीय साफ- सफाई, स्वच्छता जन जागरूकता अभियान सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवा विधानसभा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरुआत के क्रम में आम जनता से कहा कि जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में यदि हम सब को आगे बढ़ते रहना है तो पॉलीथिन का प्रयोग करने से परहेज करना होगा । आसपास के वातावरण को साफ सुथरा स्वच्छ रखना होगा जिससे विभिन्न बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित रहे । सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर, सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा ने कहा कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत बनाने की मुहिम में सीआरसी गोरखपुर दिव्यांगजन उनके माता-पिता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में इस से भी बड़े स्तर के कार्यक्रम, स्वच्छता को लेकर गोरखपुर जनपद ही नहीं उससे बाहर भी किए जाएंगे । राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के कार्यवाहक निदेशक इंजी- मनीष वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है । अगर हम स्वस्थ होंगे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से हम बच पाएंगे और आने वाली पीढ़ी को एक बीमारी रहित वातावरण उपलब्ध कराने में अपनी भूमिका को अदा कर पाएंगे। इसी क्रम में रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर सीआरसी गोरखपुर ने सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती के साथ दिनचर्या में शामिल करने की अपील की । कार्यक्रम का समन्वय राजेश कुमार यादव, पुनर्वास अधिकारी सीआरसी- गोरखपुर ने किया तथा मंच संचालन नागेंद्र पांडेय, ओ एंड एम सह विशेष शिक्षक, सीआरसी गोरखपुर ने किया । इस कार्यक्रम में पिपरौली विकासखंड के ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, गोरखपुर के सांसद प्रतिनिधि रमेश मिश्रा, स्थानीय पार्षद मोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Views: 24